नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) ने यूक्रेन में अध्ययन कर रहे भारतीय छात्र छात्राओं को भारत के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए समायोजित करने की मांग की है ।कूटा ने मेडिकल छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए कहा कि जरूरी। कूटा ने स्पष्ट किया की 541 मेडिकल कॉलेज में से 278 सरकारी कॉलेज है । उनमें इन्हें समायोजित करे । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजे अपने ज्ञापन में कूटा ने कहा है अब ये विद्यार्थी यूक्रेन नही जा पाएंगे तथा इनकी संख्या 20000 है। कूटा ने उम्मीद की है की भारत सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी और इन मेडिकल विद्यार्थियों को समायोजित करेगी। कूटा ने कहा है कि ज्ञान के क्षेत्र में समायोजन का यह निर्णय चिकित्सा सेवा में में कारगर सिद्ध होगा ।
ज्ञापन भेजने वालों में कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉ.ललित मोहन इत्यादि शामिल रहें।