नैनीताल : हस्तशिल्प कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए क्राफ्ट बाजार का हुआ शुभारंभ

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान पर आयोजित नैनीताल क्राफ्ट बाजार का कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र अल्मोड़ा की सहायक निदेशक नंदी बिष्ट ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से नेहरू युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित नैनीताल क्राफ्ट बाजार का आयोजन 25 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। भारत सरकार देश की परंपरागत हस्तशिल्प कला व संस्कृति को बढ़ावा देने व हस्तशिल्पियों को विपणन योजना के तहत बाजार उपलब्ध कराने के लिए हस्तशिल्प मेले का आयोजन देश भर में करती है। इस मेले में उत्तराखंड के शिल्पी विशेष तौर पर तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प मेले में सौ स्टॉलें लगाई गई हैं जिनमें भारत के विभिन्न प्रांतों से आए शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन व विक्री करेंगे। इससे पूर्व संस्था अध्यक्ष अनुज कुमार ने सहायक निदेशक का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। क्राफ्ट बाजार की आयोजक संस्था अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि क्राफ्ट बाजार में कोलकाता का जूट की कारीगरी, सहारनपुर फर्नीचर, बरेली के बांस का फर्नीचर, बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग, मुरादाबाद का पीतल का आइटम, बनारस की साड़ियां, हाथरस की ज्वेलरी, उत्तराखंड की कढ़ाई की शॉल्स, गुजरात के जरी वर्क की वस्तुएं, राजस्थानी पेंटिंग, लखनऊ का चिकन आदि बहुत सी चीजें वाजिब दाम पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया को बढ़ावा देना चाहते हैं जिसके लिए संस्था पूरा सहयोग कर रही है। उद्घाटन समारोह में नैनीताल की नई दिशाएं समिति के मालिक किशनलाल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली।

error: Content is protected !!