नैनीताल : अधिशासी अधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, पॉलीथिन का प्रयोग करने वालो पर की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं। जिसके बाद 1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद हो गया हैं, जिसको देखते हुए नैनीताल नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को ईओ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में मल्लीताल बड़ा बाजार, नया बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों की दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम को दो दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग होता मिला, जिसपर पालिका टीम द्वारा दोनो दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई।
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा शहर की करीब 2 दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा था। जिसपर पांच सौ रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा बड़ा बाजार में एक मीट कारोबारी द्वारा भी प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा था। इस पर उसका दो हजार रुपये का चालान काटा गया। बताया की आगे भी इसी तरह पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक राय सिंह, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, शिवराज नेगी, जफर अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!