नैनीताल : डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊं विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति तथा आत्मनिर्भर युवा विषय पर किया जागरूक

Spread the love

नैनीताल। डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊँ विश्विद्यालय में ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , आल इंडिया वीमेन्स कॉन्फ्रेंस तथा नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल,के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता , कौशल विकास , नशा मुक्ति तथा आत्मनिर्भर युवा विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आल इंडिया वीमेन्स कॉन्फ्रेंस की सचिव श्रीमती ममता पाण्डे , कार्यकारणी सदस्य तारा बोरा,एवं रेखा त्रिवेदी, गजाला कमाल ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार योजनाओं पर अपने विचार साझा किये गए। नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल की जिला युवा अधिकारी डॉलवी तेवतिया ने युवा वर्ग के विकास की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की । विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वोलेंटर मोहित कुमार ने प्राधिकरण का सामाजिकरण में योगदान की जानकारी दी। विधि विभागाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ वी के रंजन द्वारा किया गया तथा संस्थान के प्राध्यापक डॉ एस सी पांडेय, डॉ. एम एस गुसांई , सागर सिंह पाटनी ,डॉ कविता, डॉ उजमा,एवं विधि के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!