नैनीताल : नारायण नगर में नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहें कूड़ा निस्तारण प्लांट का नारायण नगर क्षेत्र के लोगों ने किया विरोध

Spread the love

नैनीताल । सरोवर नगरी के निकटवर्ती क्षेत्र नारायण नगर में नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहें कूड़ा निस्तारण प्लांट का नारायण नगर क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया है। जिसके विरोध में लोग बीती देर रात से धरने में डटे हैं। वहीं शुक्रवार को भी धरना जारी रहा, जिसको देखते हुए एसडीएम राहुल साह और तहसीलदार नवाजिश खलिक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण प्लांट के विषय में ग्रामीणों को जानकारी भी दी, लेकिन बावजूद इसके भी ग्रामीण अपनी जिद में अड़े रहें।
इस संबंध में एसडीएम राहुल साह ने बताया की क्षेत्र मे किए जा रहें कार्य से किसी भी ग्रामीण को कोई नुकसान या परेशानी नहीं होगी, साथ ही उन्होंने बताया की प्लांट के निर्माण के लिए जिस स्थान का चयन किया गया हैं, वहीं प्लांट बनाया जाएगा।
बता दे की भारत सरकार द्वारा शहर के समीपवर्ती क्षेत्र नारायण नगर में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कराया जाना हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। सभासद भगवत रावत ने बताया की इस प्लांट के बनने से क्षेत्र में गंदगी और बदबू बढ़ेगी।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी , हिमांशु समेत सचिन कुमार, रोहित, अमित, मनीष, योगेश नितिन, प्रकाश ,प्रभाकर ,अतुल कुमार ,नीरज ,जितेंद्र मौजूद रहें।

error: Content is protected !!