नैनीताल : प्रशासन की सख्त चेतावनी के बाद भी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहें फड़ कारोबारी, फड़ संचालन करवाना प्रशासन के लिए बन गया चुनौती

Spread the love

नैनीताल: मल्लीताल स्थित पंत पार्क में हमेशा ही नियमों का उल्लंघन होता आया हैं, नगर पालिका की कड़ी चेतावनी का भी फड़ कारोबारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा हैं, तमाम चेतावनियों के बाद भी कारोबारी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके बाद अब मानकों के अनुरूप फड़ संचालन पालिका ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है। चेतावनी के बाद बीते एक सप्ताह से मानको के अनुरूप चल रहे फड़ गुरूवार को निर्धारित समय से पहले ही खुले मिले।
जिसके बाद प्रशासन, पालिका और पुलिस टीम ने अभियान चलाकर फड़ों को बंद करवाया। लेकिन हमेशा की ही तरह टीम के लौटते ही फिर फड़ दोबारा खुल गए।
गौरतलब हो की पंत पार्क में नियम विरुद्ध फड़ संचालन का मामला हाई कोर्ट पहुंचा था,जिसके बाद बीते सप्ताह जिला प्रशासन, पालिका और पुलिस टीम ने मानकों के अनुरूप फड़ संचालन के लिए अभियान चलाया था। जिसके बाद करीब एक हफ्ते तक मानकों के अनुरूप ही फड़ो का संचालन होने लगा। मगर दीपावली अवकाश होने के कारण फिर से व्यवस्था गड़बड़ा गई, और पंत पार्क में नियमों की धज्जियां उड़ने लगी, वहींसूचना मिलने के बाद तहसीलदार नवाजीश खलीक, अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, कोतवाल प्रीतम सिंह ने टीम के साथ पंत पार्क में अभियान चलाकर सभी फड़ बंद करवा दिए,लेकिन टीम के वापस लौटते ही व्यवसाइयों ने दोबारा अपने अपने फड़ सजा लिए ।
तहसीलदार नवाजिश खलिक ने बताया कि शुक्रवार को भी पंत पार्क में अभियान चलाकर मानकों के अनुरूप ही फड़ो का संचालन करवाया जाएगा। बताया की यदि कोई भी कारोबारी नियमों के विपरित फड़ का संचालन करता पाया गया तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!