नैनीताल: महिला अधिवक्ता को जान से मारने की दी गई धमकी, पुलिस ने आईपीसी की धाराओं पर किया मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल। नगर में एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण प्रकाश में आया है। जिस पर महिला ने पुलिस से कर्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर निवासी महिला अधिवक्ता अनुष्का शर्मा बीते कुछ समय से नैनीताल कोर्ट में वकालत का प्रशिक्षण ले रहीं है और वह नैनीताल में ही एक किराए के कमरे पर रहती है। बीते दिन नौ दिसम्बर को अनुष्का को किसी अज्ञात नम्बर से फोन आया जिस पर युवक ने स्वयं को रामनगर का ही निवासी बताया और फोन पर महिला अधिवक्ता से अपशब्द कहने लगा। इतना ही नहीं बल्कि महिला से कहना लगा कि तुझे मारने के लिए उसको सुपारी दी गई है। और महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला ने जब फोन काटा तो उसे मैसेज करने लगा और मैसेज में भी जान से मारने की धमकी देने लगा।

तल्लीताल प्रभारी एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर रामनगर निवासी अक्षय के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!