नैनीताल : जलाल गांव के मुख्य मार्ग पर आए मलवे को हटाकर मार्ग खोलने की जिलाधिकारी से की मांग

Spread the love

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जलाल गांव ढचौरी रौखड़ क्षेत्र में वर्षा के बाद मुख्य मार्ग पर आए मलबे को हटाकर मार्ग खोलने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही मार्ग से मलवा हटवाकर आवाजाही के लिए खोलने की मांग की।

सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने बताया की रौखड़ क्षेत्र में पीडब्लूडी का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें बीते दिनों हुई मूसलाधार वर्षा के चलते मार्ग में भूमि कटाव के कारण गभूस्खलन हो गया। जिस कारण मुख्य मार्ग पर मलुवा आने से मार्ग क्षेत्रवासियों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। जिससे स्कूली बच्चों काश्तकारों, व क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने जिलाधिकारी से पीडब्ल्यूडी से मुख्य मार्ग पर आए मलुवे को साफ कर मार्ग में आवाजाही शुरू करवाने की मांग की हैं।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, जिला मंत्री भाजपा हरीश भट्ट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विश्वकेतू वैद्य, नगर मंत्री भाजपा संजय कुमार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!