नैनीताल : प्रशासन की चेतावनी के बाद भी अपनी जान जोखिम में डाल लोग ठंडी सड़क से कर रहें आवाजाही, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नगर की ठंडी सड़क पर प्रशासन की चेतावनी के बाद भी क्षेत्र से आवाजाही करने से लोग बाज नहीं आ रहे है। जिस पर ताल्लीताल पुलिस द्वारा क्षेत्र से आवाजाही कर रहे लोगो पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में मूसलाधार बारिश के चलते ठंडी सड़क केपी हॉस्पिटल का आधे से ज्यादा हिस्सा धरधारकर नैनीझील में समा गया था। साथ ही पहाड़ियों से भारी-भरकम बोल्डरों के गिरने से प्रशासन द्वारा क्षेत्र में आम जनमानस के लिए आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गई थी। वही 7 माह बाद ठंडी सड़क को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया लेकिन एक बार मानसून के शुरू होने के चलते क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं होने लगी है। जिस पर ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के पास से भूस्खलन बढ़ने लगा हैं । जिसके बाद प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बैरीकेटिंग व कटीले तारो के जाल लगाकर कर लोगों की आवाजाही को एक बार फिर से बंद कर दिया गया था। तल्लीताल ठंडी सड़क में मुख्य गेट पर प्रशासन द्वारा एक चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। इसके बावजूद भी लोग चेतावनी को अनदेखा कर अपनी जान जोखिम में डालकर ठंडी सड़क से आवाजाही कर नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। जिस पर लगातार शिकायतें मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस के चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने क्षेत्र में गश्त कर आवाजाही कर रहे लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है। प्रशासन की चेतावनी का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!