नैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट के छात्रों ने इस बार जॉब प्लेसमेंट में बनाया नया रिकॉर्ड , कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 85 छात्रों को मिला आकर्षक पैकेज

Spread the love

नैनीताल। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल मैनेजमेंट संस्थानों में प्लेसमेंट की रफ्तार सुस्त रही। लेकिन इस बार मामला अलग है। इकॉनमी के पटरी पर लौटने से कंपनियां जमकर रिक्रूटमेंट कर रही हैं। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट के छात्रों ने इस बार जॉब प्लेसमेंट में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बायजूज, प्रोपशोप, जस्ट डायल, शेयरबुल्स, ग्रोथ मैक्सिमाइजर, ऑनग्रिड, ग्रोथएरो, इंटेलीपात एवं पिंक्लिक आदि कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न स्ट्रीम के एमबीए एवं बीबीए के 85 छात्रों को पहले चरण में लगभग चार लाख से 10 लाख तक औसत पैकेज के साथ ऑफर लेटर सौंपे हैं।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने छात्रों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन से कठिन परस्थितियों में भी अपना सौ प्रतिशत देने से कभी पीछे नही हटना क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती है जो अंत तक अपने लक्ष्य को लेकर प्रयास करते रहते है। उन्होंने कहा कि मैं अपने छात्रों के चयन करने पर सभी नियोक्ताओं को धन्यवाद देता हूँ।

विभागाध्यक्ष प्रो.अमित जोशी ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में कुल 85 छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं और यह मैनेजमेंट विभाग के इतिहास में पहला मौका है कि जब इतने छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में इतने छात्रों को नौकरियों के बेहतर प्रस्ताव मिलने से छात्रों में खुशी का माहौल है। इस बात को लेकर भी छात्र उत्साहित है कि नई-नई कंपनियों ने भी इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया है और इसे देखते हुए वे छात्र भी दूसरे दौर के प्लेसमेंट के लिए आगे आ रहे हैं जिन्होंने पहले चरण में पंजीकरण नहीं कराया था। दूसरे चरण के लिए भी अनेक कंपनियां रूचि दिखा रही हैं। उन्होंने कुलपति प्रो.एनके जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में छात्रों के पठन-पाठन से लेकर रोजगार तक के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि जिस तरह से इस साल छात्रों ने जॉब प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, यह काफी गर्व की बात है। कोरोना काल के दौरान भी हम सभी लोगों ने छात्रों को सेमिनार के जरिए या अन्य माध्यम के जरिए पढ़ाने का काम किया, जो आज अच्छा साबित होता दिख रहा है।

इस अवसर पर प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. आशीष बिष्ट एवं सहाप्राध्यापक रोहित चतुर्वेदी ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर करने के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बायजूज ने 14, प्रोपशोप ने 14, जस्ट डायल ने 6, शेयरबुल्स ने 24, ग्रोथ मैक्सिमाइजर ने 2, ऑनग्रिड ने 6, ग्रोथएरो ने 2, इंटेलीपात ने 5 एवं पिंक्लिक ने 10 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपे हैं।

छात्रों को उनकी सफलता पर निदेशक भीमताल परिसर प्रो. पीसी कविदयाल, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. ललित तिवारी, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, विधान चौधरी, प्रकाश पांडेय, नवीन पनेरु आदि द्वारा शुभकामनायें दी गई।

error: Content is protected !!