नैनीताल: पटवाडांगर में जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा किसानों को कीवी की उन्नत खेती को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के पटवाडांगर में जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राष्ट्रीय कीवी दिवस के अवसर पर पहाड़ के किसानों को आधुनिक तकनीक से कीवी की खेती को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वैज्ञानिक सुमित पुरोहित के द्वारा किसानों को जैव प्रौद्योगिकी परिसर समेत टिशू कल्चर से हो रही उन्नत किस्म की पैदावार के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सुमित पुरोहित ने बताया की कार्यशाला का उद्देश्य पहाड़ के किसानों को कीवी के उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान कीवी विशेषज्ञ डॉक्टर के एन रॉय के द्वारा किसानों को बताया गया कि कीवी फल स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके बीज में ओमेगा 3-फैटी एसिड पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद है। कीवी उत्तराखंड की जलवायु के अनुरूप है जिस की खेती पहाड़ में बेहतर होगी जिससे पहाड़ के काश्तकारों को आर्थिक रुप से फायदा होगा। इस दौरान डॉ नारायण सिंह ने बताया कि कीवी के फल को जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते लिहाजा पहाड़ के उन क्षेत्रों में कीवी की फसल उगाना बेहतर होगा जहां पर बंदर और सुवर समेत अन्य जानवरों का खतरा है। कार्यशाला के दौरान सीजल ओली, सचिन गुनिया, हिम्मत सिंह, प्रीतम सिंह, किशन राम, राहुल भारद्वाज,अजय सिंह समेत प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से आए किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!