नैनीताल: नैनीताल के आयरपाटा क्षेत्र में प्रतिष्ठित होटल कारोबारी ने होटल के बगल के जंगल में पार्किंग के नाम पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। जिसके बाद हरकत में आई प्राधिकरण की टीम के द्वारा होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर काम रोकने के निर्देश दिए हैं। होटल स्वामी के द्वारा क्षेत्र में लोहे के गार्डर समेत आरसीसी कॉलम डाल कर जंगल में निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दी जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन की टीम के द्वारा ग्रीन जोन में हो रहे निर्माण पर रोक लगाने का नोटिस दिया है। आयारपाटा क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील है इसके बावजूद भी क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण तेजी से फल-फूल रहा है। बीते अक्टूबर माह में आयरपाटा क्षेत्र से लगी ठंडी सड़क समेत राजभवन रोड की पहाड़ियों में भूस्खलन हुआ था जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रोक लगाने के दावे और वादे किए थे जो केवल हवा हवाई साबित हुए। आज भी क्षेत्र में तेजी से अंधाधुन निर्माण कार्य हो रहे हैं।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि होटल प्रबंधन के द्वारा जंगल में बिना स्वीकृति के कार्य किया जा रहा था जिनको प्राधिकरण द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील पहाड़ियों पर हो रहे निर्माण के मामले पर क्षेत्रीय सभासद मनोज साह जगाती ने होटल प्रबंधन समेत जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। जगाती का कहना है क्षेत्र में हो रहे निर्माण को लेकर उनके द्वारा कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल समेत तमाम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।