नैनीताल- राज्य में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने गुरूवार को संयुक्त रूप से मल्लीताल स्थित सीआरएसटी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र की सुरक्षा और वृद्धजनों को मतदान के दौरान कोई समस्या न आए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की विधानसभा चुनाव को सुविधापूर्ण और सुरक्षित सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। बताया की सीआरएसटी मतदान केंद्र में सब कुछ ठीक है, लेकिन स्कूल के कुछ दरवाजों की मरम्मत करवाने की आवश्यकता हैं, जिसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं, वहीं बताया की वृद्धजनों को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता के नियमों का पालन करने को कहा है।