नैनीताल: पटवाडांगर में होगी न्यूजीलैंड की कीवी की खेती,100 एकड़ भूमि पर बायोडायवर्सिटी पार्क का भी किया जाएगा निर्माण

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के पटवाडांगर क्षेत्र में न्यूजीलैंड की कीवी की खेती की जाएगी साथ ही इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता के फल सेब,अखरोट समेत संकटग्रस्त औषधीय पौधों की खेती की जाएगी। पटवाडांगर के हल्दी संस्थान के इंचार्ज सुनील पुरोहित ने बताया कि पटवाडांगर में प्लांट टिशु कल्चर प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। जहां पर एक पौधे से सैकड़ों प्रकार के पौधों की प्रजातियां उत्पादन किया जाएगा साथ ही पटवाडांगर की 100 एकड़ भूमि पर बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जीन बैंक, मशरूम के स्पन का उत्पादन भी किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में नैनीताल के पटवारडांगर क्षेत्र को कृषि के साथ-साथ पर्यटन के नए स्थल के रूप में नई पहचान मिलेगी और पटवाडांगर को पर्यटन के क्षेत्र में भी जाना जाएगा। सुनील ने बताया कि नैनीताल क्षेत्र में कीवी की खेती की अपार संभावना है जिस वजह से यहां पर उच्च गुणवत्ता के कीवी का उत्पादन किया जाएगा जिसमें एवर्ट, एलिसन, ब्रूनो,हेवर्ड, मोटी,तुमोरी,रेड कीवी प्रजाति का उत्पादन होगा जिससे पहाड़ के किसानों को फायदा मिलेगा।

पहाड़ के काश्तकारों के लिए काफी फायदेमंद है कीवी की खेती

बंदरों के आतंक से परेशान पहाड़ के काश्तकारों के लिए कीवी की खेती काफी फायदेमंद मानी जा रही है।क्योंकि बंदर और जंगली जानवर कीवी की खेती को नुकसान नहीं पहुंचाते जिस लिहाज से पहाड़ के काश्तकारों के लिए कीवी की खेती को उपयुक्त माना जा रहा है। अब तक बंदर और जंगली जानवर पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली खेती को काफी नुकसान पहुंचाते थे जिस वजह से पहाड़ के कई क्षेत्रों में किसानों के द्वारा खेती करना बंद कर दिया था कीवी की खेती से पहाड़ के काश्तकारों के सामने खेती करने का एक नया रास्ता खुल गया है जिससे काश्तकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कीवी की खेती के एक्सपर्ट सुनील पुरोहित बताते हैं कि केवी की खेती साल में एक बार फल देती है जिससे किसानों को काफी फायदा होगा और कीवी का फल करीब 6 माह तक स्टोर किया जा सकता है जिससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा।
सुनील बताते हैं कि कीवी के फल में कई औषधीय गुण विद्यमान है जिस वजह से देश में कीवी के फल की तेजी से मांग बढ़ रही है। कीवी के फल के सेवन से डेंगू के उपचार, हृदय की बीमारी को दूर करने समेत इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है और कोरोना काल में भी देशभर में कीवी के फल की तेजी से मांग बढ़ी थी।

error: Content is protected !!