हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के चतुर्थ दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के आठ विकास खण्डों में कबड्डी, बॉक्सिंग तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर -17 ताइक्वांडो में (51-56 कि0ग्रा0 ) में बालक वर्ग में जतिन राणा प्रथम स्थान , विवेक भट्ट द्वितीय स्थान तथा करन तथा सचिन बाफिला तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार ताइक्वांडो में बालिका वर्ग में (46-49 कि0ग्रा0 )में भीमताल की लक्षिता प्रथम, भीमताल की दिव्यांशी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ( 52-55 कि0ग्रा0 ) में भीमताल की खुशी प्रथम, भीमताल की कोमल द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी की प्रिया तथा रामनगर की रितु तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता में अंडर-17 में (44-46 कि0ग्रा0 )में मुस्कान राना प्रथम, अपूर्वा बिष्ट द्वितीय, कशिश बोरा तथा हिना मनराल तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार (46-48 कि0ग्रा0 ) में किरण गोस्वामी प्रथम, मानसी जोशी द्वितीय तथा प्राची कुमारी एवं निधि बिष्ट तृतीय स्थान। (48-50 कि0ग्रा0 )में पलक बिष्ट प्रथम तथा प्रियांशी राज द्वितीय, (50-52 कि0ग्रा0 ) कोमल प्रथम, जया द्वितीय तथा उर्मिला आर्य तृतीय स्थान पर रही । इसी प्रकार ताइकांडो बालक वर्ग में (45-48 कि0ग्रा0 ) सागर सिंह प्रथम, संदीप सिंह मेहरा द्वितीय तथा प्रांजल पंत एवं तन्मय रैकुनी तृतीय स्थान पर रहे। (48-51 कि0ग्रा0 ) में अंकित आर्य प्रथम, जतिन क्यूरा द्वितीय तथा आदित्य श्रीवास्तव एवं नमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ताइक्वांडो बालिका वर्ग में (42-44 कि0ग्रा0 ) में दिव्या आर्य प्रथम, एंजेल द्वितीय तथा खुशी पालीवाल तृतीय स्थान पर रही। (44-46 कि0ग्रा0 ) में हल्द्वानी की तनुजा मेहरा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंडर-17 प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हल्द्वानी विजेता रहे तथा उपविजेता रामगढ़ रहे। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भीमताल विजेता रही तथा उपविजेता हल्द्वानी रही।। इसी क्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इंडियन कांडपाल, कीर्ति वर्मा, अनिल, महेंद्र लाल , नवीन चन्द आर्य, हेमा सूर्या दिवाकर रावत , करण कुमार ,सुरेश लाल आदि लोग मौजूद रहे।