नैनीताल: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का किया उद्घाटन बोले उत्तराखंड में स्थापित होगी ललित कला अकादमी

Spread the love

नैनीताल। ललित कला अकादमी के तत्वाधान में उत्तराखंड संस्कृति विभाग, कुमाऊं मण्डल विकास निगम और रंगीत आर्ट सेंटर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति पर आयोजित किए गए राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का मंगलवार को शुभारम्भ हो गया है। जिसका उद्घाटन मल्लीताल स्थित शैले हॉल में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा की मुख्यमंत्री से वार्ता कर उत्तराखंड में भी ललित कला अकादमी की स्थापना की जाएगी जिससे राज्य के उभरते कलाकारों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिले, और ढोल-दमाऊं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को सम्म्मनित भी किया, इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग के 19 करोड़ 44 लाख 92 हजार की लागत से बनी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसके बाद नई दिशा समिति के कलाकारों ने मां भगवती कोटगड़ी की स्तुति कर वंदना प्रस्तुत की साथ ही कलाकारों ने कुमाऊनी, गढ़वाली व जौनसारी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

वहीं सतपाल महाराज ने नैनीताल हाईकोर्ट के स्थान्तरण करने को लेकर कहा कि ऐसा सरकार को कोई विचार नहीं है। इस मामले में अधिवक्ताओं की राय सर्वोपरि है।

इस दौरान आयोजक कुसुम पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल में पहली बार राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है जिस शिविर का शुभारंभ 21 दिसम्बर मंगलवार से हो गया है जो कि अगले पांच दिन 25 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें प्रतिभागी नैनीताल के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर पेंटिंग बनाएंगे और उत्तराखंड व कुमाऊं की पारम्परिक संस्कृति को उकेरेंगे। बताया कि चित्रकला प्रेमियों के लिए रंगीत उत्तराखंड आर्ट सेंटर द्वारा प्रिंट मेकिंग का पहला स्टूडियो खोला गया है।

इन लोगों को किया सम्मानित

नैनीताल। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी पंकज यादव, अजय समीर पौड़ी, नोरवाल वग्याल, कमल किशोर जोशी, सिद्धार्थ सिंह, सुरभि गुप्ता, सुरवन्त, शत्रुघन के गुप्ता, मोहन जाग्रा, जसप्रीत सिंह, पुष्कर राज, राजगोपाल, ममता सिंह, सुमित सिंह, रामप्रताप वर्मा, मनोज कुमार, सौम्या, सत्येंद्र, प्रो. सोनू द्विवेदी, शिवानी, अशोक कुमार, राजशेखर, शरद जी को सम्मानित किया।

इस दौरान राम कृष्ण वेदाला, नन्दलाल वेदाला, ऋचा कम्बोज, नीरज जोशी, मनोज पांडे, मानसी पांडे मौजूद रहें।

error: Content is protected !!