गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट में आपदा के बाद से ही सड़क पूरी तरह बह गई थी जिसके चलते पी डब्लू विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमे ग्राम सभा के लोगो ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के कार्य में अनिमिताये बरती जा रही है और सड़क निर्माण सड़क के ऊपर की जमीन खोदी जा रही है। जिसमे सड़क के ऊपर बसे 1 दर्जन से ज्यादा मकान अब खतरे की जड़ में आ गए है। जिसके चलते ग्रामीण मौके पर पहुँच कर जेसीबी को रोक दिया तथा सड़क बनाने का कार्य अन्य स्थान से करने को कहा गया, जिनके बाद सड़क बनाने का कार्य रोक दिया गया।
वही ग्राम सभा हरताप के प्रधान पति ने आरोप लगाया कि सड़क बनाने में विभाग द्वारा अनियमिताएं बरती जा रही है, जिसमें ग्राम सभा के कई मकान खतरे की जद में आ गए है। जिससे आने वाली बारिश में मकान नदी की तरफ गिरने का भय बना हुआ है।
वही ग्राम सभा के निवासी चन्द्र प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा सड़क की आड़ में खनन किया जा रहा है जिससे उनके मकान अब कभी भी गिर कर नदी में जा सकता है। उन्होंने विभाग से सड़क के किनारे चैकडैम बना कर उनके मकान की सुरक्षा करने की मांग की है।
इस दौरान तारा बिष्ट, चंद्र प्रकाश, विजय रौतेला, तारा चंद्र, महेश चंद्र, जगदीश चंद्र, गोपाल सिंह, नंदन सिंह , महेश चंद्र, जीवन लाल, गणेश चंद्र, दिनेश चंद्र सती, दया किशन सती, खीम चंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे।
एईपी डब्लू डी केस बसेड़ा ने कहा कि सड़क बनाने के लिए पहले थोड़ा कार्य किया जा रहा था जिसमे ऊपर के भवनों को नुकसान पहुँच रहा है हालांकि कार्य रोक दिया गया है, अब बड़े बोल्डरों को हटा कर कार्य किया जाएगा, वही सुरक्षा के लिए पलम्ब का कार्य भी किया जाएगा।