नैनीताल। मुख्यालय समीप ज्योलिकोट के समीप चोपड़ा गांव में शाम के समय अपने आंगन में खेल रहीं पांच वर्षीय बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और भय का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट चोपड़ा ग्राम निवासी मोहन सिंह की पांच वर्षीय बेटी अपने घर के आंगन में शाम 6 बजे खेल रहीं थी। तभी अचानक आँगन में खेल रही बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की ओर ले जाने लगा। तभी एकाएक परिजनों की नजर गुलदार पर पड़ गई। परिजनों ने शोर मचाकर बच्ची को गुलदार के मुंह से छुड़वा लिया और गम्भीर रूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।