नैनीताल: व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने कुमाऊं आयुक्त से वार्ता कर शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने आयुक्त कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत से मुलाक़ात कर शहर में व्याप्त विभिन्न परेशानियों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिष्टमंडल द्वारा प्रमुखता से नगर के पास शमशान की सड़क से घाट तक के रास्ते में वाहन ले जाने के लिए समाधान करवाने की अपील की। शिष्टमंडल ने बताया कि इस सम्बंध में कुछ माह पूर्व माँ नयना देवी व्यापार मंडल द्वारा राज्यपाल से भी वार्ता हुई थी जिसके बाद राज्यपाल सचिवालय द्वारा नैनीताल ज़िला प्रशासन से पत्र व्यवहार भी हुआ था।
साथ ही उन्होंने कोविड के हालातों से जूझते व्यापारियों की मुश्किलें और नैनीताल में पार्किंग की जटिल समस्या का समाधान करवाने की अपील की। व्यापार मंडल द्वारा नैनीताल फ़्लैटस को खास समय व आने वाले क्रिसमस, नव वर्ष और वीकेंड में पार्किंग हेतु सुविधा के लिए दोबारा से खुलवाए जाने पर भी चर्चा की गई।
साथ ही आने वाले क्रिसमस और नव वर्ष में पर्यटकों के लिए कुछ अच्छी यादों को ले जाने के लिए आकर्षक लाइटिंग आदि और हल्के म्यूज़िक की व्यवस्था की भी मांग की। जिस पर कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस दौरान अध्यक्ष पुनीत टण्डन उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, सचिव शिव शंकर मजूमदार, कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

error: Content is protected !!