नैनीताल : खतरे की जद में बैंड हाउस, जान जोख़िम में डाल आवाजाही कर रहें लोग, नगरपालिका अनजान

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित बैंड हाउस में पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं, जिससे कुछ ही दूरी पर स्थित नगरपालिका पूरी तरह अनजान हैं।
बता दें की मल्लीताल स्थित बैंड हाउस के समीप नैनीझील की रेलिंग में काफी समय से दरारें आ रही थी। जिससे वह स्थान खतरे की जद में आ गया था। जिसके बाद नगरपालिका ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षतिग्रस्त क्षेत्र के दोनों ओर टिन से सुरक्षा दीवार बना कर वहा लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया था।
जिसके बाद बीते माह 3 सितम्बर को अचानक झील किनारे की रेलिंग भरभराकर झील में जा समाई थी।
जिसके बाद अधिशाषी अधिकारी अशोक वर्मा ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और खतरे वाली जगह के चारों ओर टिन की बैरीकेडिंग कर बैंड स्टैंड और चिल्ड्रन पार्क में आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया था, लेकिन पालिका की ये खानापूर्ति ज्यादा दिन नहीं चल पाई और अब आलम ये हैं की पर्यटक अपनी जान जोखिम में डाल टिनशेड को पार कर बैंड स्टैंड में जाकर फोटो खिंचवा रहे हैं, और अपनो के साथ और लोगों की जान भी मुश्किल में डाल रहें हैं, लेकिन कुछ ही दूरी पर स्थित नगरपालिका इन सबसे अनजान किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं, पालिका की लापरवाही इसी से देखी जा सकती हैं की पालिका की ओर से इस संवेदनशील स्थान में कोई भी चेतावनी बोर्ड नही लगाए हैं,जिससे विभिन्न शहरों से घूमने पहुंचे पर्यटकों को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं,और वह अपने साथ साथ दूसरों की जान भी मुश्किल में डाल रहें हैं।
खैर अब देखना होगा की संबंधित विभाग कब इस बात का संज्ञान लेता हैं।

error: Content is protected !!