नैनीताल: विजय दिवस पर सैनिकों व शहीदों की वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

Spread the love

हलद्वानी/ नैनीताल। 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिए थे। युद्व में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को विजय दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के सैनिक शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं और युद्व में शामिल सैनिकों को सम्मानित किया गया। युद्द में शामिल पूर्व सैनिक सूबेदार शेर सिंह, सिपाही किशन सिंह, हवलदार पूरन चन्द्र जोशी, सूबेदार मेजर खिलानंद, सिपाही स्व. कृपाल सिंह की वीरांगना सरस्वती देवी, स्व. मोहन चन्द्र की वीरांगना नन्दी देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मेजर जनरल सेनि. इन्द्रजीत सिंह बोरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (सेनि.) आरएस धपोला, मेजर (सेनि.) बीएस रौतेला, से.नि. बीएस मेहरा, कर्नल सेनि एलएस बजेठा, कर्नल सेनि. बीडी कांडपाल, अनिल त्रिपाठी, दीवान सिंह बोरा, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र चौहान आदि रहे।

error: Content is protected !!