नैनीताल : अयारपाटा वार्ड में समस्याओं के समाधान को लेकर सभासद मनोज जगाती ने ईओ को दिया ज्ञापन , कही यह बात

Spread the love

नैनीताल। अयारपाटा वार्ड की समस्याओं के समाधान को लेकर सभासद मनोज साह जगाती ने नगर पालिका के ईओ को पत्र भेजा है। जिसमें सड़कों पर हो रहे गड्ढों को भरने नालों से मलबा हटाने, सड़क किनारे हो रही झाड़ियों को काटने की मांग की गई है।
अयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने पत्र में बताया है कि उन्होंने क्षेत्र की सड़कों पर हो रहे गड्ढों को भरने और नालों से मलबा हटाने के संबंध में पहले भी पत्र भेजा था जिस पर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। बताया कि बरसात के मौसम में सड़कों पर हो रहे गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं और नाले चोक हो गए हैं। साथ ही सड़क किनारे हो रही झाड़ियां बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा को भेजे पत्र में मांगे पूरी ना होने पर 10 जुलाई को धरना देने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!