नैनीताल : अंकिता हत्याकांड ! आप पार्टी ने भाजपा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं नारे को बताया खोखला, अंकिता व परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की

Spread the love

नैनीताल। आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आज मंडल मुख्यालय नैनीताल में, उत्तराखंड राज्य में हुए अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में धरना प्रदर्शन मिया गया। इस कांड में लिप्त अपराधियों के साथ साथ वनत्रा रिजोर्ट के उन सफेदपोश वीवीआईपी लोगों के भी राज खोलने की मांग करी, जिनके लिए अतिरिक्त सुविधा दिए जाने की मांग अंकिता भंडारी से की जा रही थी। जिस कारण अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन स्थल में आयोजित की गई जनसभा के माध्यम से प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे को खोखला नारा कहते हुए भाजपा नेताओं और सरकार पर आरोप लगाये गए कि उनकी शह पर वनत्रा रिसॉर्ट के मालिक और प्रबन्धकों द्वारा इस प्रकार के जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

आम आदमी पार्टी वहा की स्थानीय विधायक की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि, इतनी जल्दबाज़ी में जिस तरह साक्ष्य मिटाने के बुलडोजर का उपयोग किया गया है, उससे इस घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है, कि सत्ता के अंधेरे गलियारों में क्या खेल खेले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अंकिता भंडारी और उनके परिवारजनों को यथा शीघ्र न्याय दिलाने की मांग करते हुए इस घटना और वंनत्रा रिजोर्ट की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

आम आदमी पार्टी की इस सभा की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का तथा संचालन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली द्वारा किया गया। सभा को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार, महेश आर्यों, आशा वर्कर अध्यक्षा कमला कुंजवाल,
हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता दीपा आर्या, पार्टी की वरिष्ठ नेता सुमन आर्या, प्रमोद सहदेवा, वरिष्ठ नेता हरीश बिष्ट, युवा नेता ललित पंत, सूरज कुमार, अजय कोहली, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के पूर्व पर्यटन अधिकारी एवम् पार्टी नेता रामनारायण आदि ने संबोधित किया।

इस दौरान नवीन चद्रं उप्रेती, नईम अहमद, रेखा रौतेला, विध्या देवी, सुनील कुमार, पदम सिंह राजपूत, विजय साह,संजय कुमार, जमन कुमार, सुरेश चंद्र, चना राम, अब्दुल हसीन, गोपाल सिंह बोरा, हरीश सिंह गैड़ा , खड़क सिह अनेरिया ,मोहम्मद शान बुराहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!