नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने 28 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार बाजपुर सुगर फैक्ट्री कैम्पस वार्ड नं.9 निवासी 28 वर्षीय विवेक चौहान पुत्र रमाशंकर अपनी बाइक संख्या यूके 06 एच 9108 से नैनीताल से रुद्रपुर की ओर जा रहा था, की तभी
रूसी बाईपास क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क किनारे खाई में जा गिरा। जिसके बाद आस पास मौजूद राहगीरों द्वारा तत्काल युवक को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां पर युवक को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
इमरजेंसी में तैनात डॉ. राहिल ने बताया कि युवक के हाथ व पसलियों मे फ्रेक्चर हुआ है,साथ ही अन्य जगह भी चोटें आई हैं। बताया की युवक को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।