नैनीताल। शहर में पुलिस की चालानी कार्रवाई से नराज टैक्सी चालकों व संचालकों ने गुरुवार की देर रात से हड़ताल शुरू कर दी थी। टैक्सी चालकों व संचालकों से हड़ताल पर जाने से लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं शुक्रवार को टैक्सी चालकों व संचालकों ने नगर के तल्लीताल स्थित गांधी चौक में पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट टैक्सी संचालन कर रहें वाहनों को भी रोककर जमकर हंगामा काट दिया। जिस पर एसडीएम प्रतीक जैन ने सभी टैक्सी चालकों व संचालको को वार्ता के लिए बुलाया।
उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की उच्च न्यायालय ने 3 जुलाई 2017 के बाद लिए गए टैक्सी वाहन का नैनीताल शहर में आना प्रतिबंधित किया था। लेकिन कुछ ऐसी गाड़ियां है जो 2017 से पहले रजिस्टर्ड है लेकिन रिनुअल करवाते समय आरटीओ कार्यालय द्वारा उसमें प्रतिबंधित की मोहर लगा दी गई है। जिसको देखते हुए आरटीओ कार्यालय और ट्रैफिक विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर 3 जुलाई 2017 से पहले ली गई किसी भी गाड़ी पर प्रतिबंधित की मुहर नहीं लगेगी और यदि गलती से किसी वाहन पर प्रतिबंधित की मुहर लग गई हो तो उसे हटा दिया जाएगा। साथ ही यदि उसके बाद भी वह मोहर नहीं हटती है तो पुलिस उस वाहन पर चालानी कार्रवाई नहीं करेगी। इसके आदेश पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर एसडीएम प्रतीक जैन व आरटीओ परिवहन अधिकारी पवन कुमार से वार्ता की गई। जिसमें निर्णय हुआ 2017 से पहले जो हाईकोर्ट का आदेश है उससे पहले जिन वाहनों में मुहर लगी थी उन्हें परिवहन विभाग द्वारा निरस्त किया जाएगा। उन वाहनों का चालान भी नहीं किया जाएगा। जिस पर टैक्सी चालकों व संचालकों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया है।
इस दौरान सीओ सन्दीप नेगी, यातयात प्रभारी आदेश कुमार, एसओ रोहिताश सागर, पंकज तिवारी, दीपक बिष्ट, दीपक, महफूज सिद्दिकी, आशिफ अली, ललित जोशी, प्रवीण सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र, सन्तोष, सुशील गुप्ता, किशन पांडे आदि मौजूद रहें।