नैनीताल: टैक्सी यूनियन ने आज से हड़ताल पर जाने का किया ऐलान, क्रिसमस व न्यू ईयर का जश्न मनाने नैनीताल आने वाले पर्यटकों को झेलनी पड़ सकती है फजीहत

Spread the love

नैनीताल- क्रिसमस और न्‍यू ईयर का जश्‍न मनाने नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, वो इसलिए क्योंकि टैक्‍सी एसोसीएशन ने आज रात से हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है। जिसमें आज रात से ही नैनीताल -भवाली, नैनीताल- हल्द्वानी, भवाली- हल्द्वानी समेत तमाम अन्य सेवाएं ठप हो जाएगी। जिससे क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाने नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ सकती हैं।

तल्लीताल टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि 2017 में हाईकोर्ट ने नैनीताल शहर के अंदर विशेष नंबर के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि 2017 के बाद खरीदे गए वाहनों के लिए ही यह नियम लागू होगा, लेकिन आरटीओ ऑफिस द्वारा 2017 से पहले खरीदे गए वाहनों को भी इस विशेष श्रेणी में डाल दिया गया।
जिसके चलते आए दिन यातायात निरीक्षक द्वारा कई वाहन चालकों के हजारों रुपए के चालान काटे जा रहे हैं। जिससे वाहन चालक बेहद परेशान हो गए हैं।

साथ ही बताया की संगठन द्वारा कई बार यातायात निरीक्षक समेत संबंधित उच्चाधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कर निजात दिलाने की मांग की हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं, और नतीजतन उन्हें हजारों रुपए के चालान कटवाने पड़ रहे हैं।
जिसके चलते उनके संगठन ने आज रात आठ बजे से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
साथ ही उनके द्वारा क्रिसमस और नए साल पर पुलिस प्रशासन द्वारा टैक्सी संचालकों से शटल सेवा संचालन के लिए की गई वाहनों की मांग को भी पूरा नहीं किया जाएगा

error: Content is protected !!