नैनीताल : ग्रीष्मकालीन स्थानातरण के तहत समयावधि पूर्ण कर चुके 292 कॉन्स्टेबल चड़े पहाड़, मैदानी जनपदों को मिले 253 कॉन्स्टेबल

Spread the love

नैनीताल : डॉ नीलेश आनन्द भरणे द्वारा स्थानान्तरण नीति के तहत समयावधि पूर्ण कर चुके( मैदानी जनपदों में 16 साल व पर्वतीय जनपदों में 08 साल) कॉनिस्टेबलों का स्थानान्तरण किया गया।
अल्मोड़ा जनपद को 49, पिथौरागढ़ को 128, बागेश्वर को 35, चम्पावत को 80, नैनीताल को 117 व ऊधमसिंहनगर जनपद को 136 कॉनिस्टेबल प्राप्त हुए।

उप निरीक्षको के स्थानान्तरण नीति (मैदानी जनपद में 08 साल व पर्वतीय में 04 साल ) के तहत मैदानी जनपदों से कुल 42 उप निरीक्षकों( नैनीताल से 17 , ऊधमसिंहनगर से 25) का स्थानान्तरण व पर्वतीय जनपदों से मैदान को कुल 58 उप निरीक्षकों( अल्मोड़ा से 23, पिथौरागढ़ से 23, चम्पावत से 05 व बागेश्वर से 07) का स्थानान्तरण हुआ।

error: Content is protected !!