नैनीताल – जिलाधिकारी की सराहनीय पहल! सरोवर नगरी को सुंदर बनाने के लिए नगर को 13 सेक्टरों में किया विभाजित

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल शहर को साफ सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने की सराहनीय पहल की है। उन्होने शहर के प्रत्येक क्षेत्र मे सफाई-व्यवस्था सुव्यवस्थित किए जाने हेतु नगर को 13 सेक्टरों में विभाजित करते हुए विभागों के अधिकारियों को पर्यवेक्षण हेतु सेक्टर अधिकारी नामित करते हुए दिए संबंधित अधिकारियों को इन स्थानो की जिम्मेदारी स्नोव्यू, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,शेर का डांडा अधिशासी अभियंता सिंचाई, अपर माल रोड जिला पर्यटन अधिकारी , आवागढ़ अधिशासी अभियंता जल संस्थान, नैनीताल क्लब तहसीलदार, मल्लीताल बाजार अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद नैनीताल, राजभवन निर्माण विभाग नैनीताल , कृष्णापुर जिला आबकारी अधिकारी, आयतपाटा जिला पूर्ति अधिकारी, हरी नगर जिला ऑडिट अधिकारी, सूखा सूखाताल अधिशासी अभियंता यूपीसीएल नैनीताल, नारायण नगर उप प्रभागीय वन अधिकारी नैनीताल एव तल्लीताल बाजार उप जिलाधिकारी नैनीताल को जिसके क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार शहर के निर्धारित क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है और उन लोगों पर जो अपने घरों का कूड़ा, निर्माण सामग्री एवं अन्य सामग्रियों को अव्यवस्थित ढंग से इधर उधर फेंक रहे हैं जिससे शहर में आए दिन कतिपय जगहों पर सफाई के बाद भी लोगों द्वारा कूड़ा फैका जा रहा है ऐसे जगह एव लोगो पर पैनी नजर रखते हुए सफाई- व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है साथ ही उन स्थानों से भी कूड़ा, निर्माण सामग्री जो अव्यवस्थित ढंग से शहर के नालों के ऊपर एवं अन्य जगहों पर रखें हुए उनको हटाने का कार्य कर रहे हैं।

error: Content is protected !!