नैनीताल : सांसों की माला पे सिमरू में पी का नाम…….. कलाकारों ने बांधा समां

Spread the love

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26 वें फागोत्सव में पहली बार राम सेवक सभा में शाहिद अली वारसी अवागढ़ कमापाउंड की टीम द्वारा होली के रंग अमीर खुसरो के संग की शानदार कव्वाली प्रस्तुत की गई। इन कलाकारों ने सांसों की माला पे सिमरू में पी का नाम, मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं”, आज होरी रे होरी मोहन होरी, ख्वाजा घर आये,धन-धन भाग हमार सजनी”, क्यों मो पे मारी पिचकारी कुंवरजी, दूंगी मैं गारी………. समेत अन्य होलियां कव्वाली के रूप में प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

वहीं इसके बाद स्कूली टीमों के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देकर समां बांध दिया जिसमें भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, रामा मांटेसरी, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के स्कूली के छात्र छात्राओं द्वारा “कान्हा रे कान्हा तूने ये क्या किया मेरा धड़का जिया”, सावरिया ऐसे डाल गुलाल में रंग जाऊ तेरे रंग में…….. होली गीतों पर वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, विमल चौधरी, विमल साह,अशोक साह,घनश्याम लाल साह,हरीश गुरुरानी,किसन नेगी,कमलेश, कुंदन नेगी, गिरीश जोशी, आनन्द बिष्ट,त्रिभुवन फर्त्याल, मोहित साह,राजेन्द्र व्यास, मिथिलेश पांडे,गोधन सिंह, भीम सिंह कार्की,आशु बोरा, किरण साह,अरविंद पडियार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!