नैनीताल : डॉ. अर्चना नेगी प्रो.केएस वल्दिया पुरुस्कार से सम्मनित

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल द्वारा शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर फार्मेसी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष डॉ.अर्चना साह नेगी को वर्ष २०२१ में एनआईआरए में विभाग को ५८ रैंक मिलने तथा एक वर्ष में शोध पत्रों का इंपैक्ट फैक्टर १० से अधिक होने पर प्रो. के एस वल्दिया पुरुस्कार से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. एन के जोशी ने शॉल उड़ाकर एवं प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया।कुलपति ने कहा की विभाग बेहतर कार्य कर रहा है जिसके लिए पूरा विभाग बधाई का पात्र है। कुलसचिव दिनेश चंद्र परीक्षा नियंत्रक प्रो. हरीश बिष्ट, डीई सी, निदेशक प्रो. संजय पंत, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. राजीव उपाध्याय, परिसर निदेशक प्रो. एल एम जोशी, प्रो. पीसी कविदयाल ने डॉक्टर अर्चना एवं विभाग को बधाई दी है।

error: Content is protected !!