नैनीताल : फागोत्सव की धूम ! महिला होल्यारों ने होली के गीत गाकर ढोलक की थाप पर जमकर लगाए ठुमके

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों होली गायन अपने चरम पर है, अबीर गुलाल से पूरी सरोवर नगरी रंगमय हो गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को संस्कृति निदेशालय देहरादून के सहयोग द्वारा नारी सेवा समिति मेविला रोड मल्लीताल नैनीताल द्वारा सरोज हर्ष की अध्यक्षता में नैना देवी मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं ने कैले बांधी चीर, नदी यमुना के तीर कदम चढ़ी, कामिनी भर भर मारत रंग, बरसाने में होली हो रही है खेलत राधा और कन्हैया, दय्या मैंने कुछ न कही मो पे रंग डाल गयो कान्हा, होली खेल रहें नन्दलाल मथुरा के कुंज गलिन में , रंग से भरे है दोनों हाथ सखी रे मेरा घुगटा संभालो, भागा रे भागा नंदलाल राधा ने पकड़ा नन्दलाला, होली खेले पशुपति नाथ नगर नेपाला में, कर ले सोलह सिंगार राधिका तेरे अंगना में होली आई रही, होली खेल रहें नंद लाल मथुरा की कुंज गलिन में……..आदि होली के गीत गाकर समां बांधा। इस दौरान महिलाएं ढोलक की थाप में जमकर थिरकती नजर आई।
इस दौरान लता मिश्रा कमला देवी गंगा देवी भगवती खुशी सुशीला गीता मुन्नी निर्मला ममता तरुण कुमार पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!