नैनीताल : होली त्यौहार के मद्देनजर कोतवाल ने व्यपारियो के संग बैठक कर दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। होली पर्व के मद्देनजर हुए होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए कोतवाल प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मल्लीताल कोतवाली में नगर के समस्त व्यापारियों के संग पीस कमेटी की बैठक की गई।इस दौरान कोतवाल ने शांतिपूर्वक ढंग से होली का त्यौहार मनाने के लिए व्यापारियों को निर्देश दिए।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि होली त्यौहार पर सभी अधिक से अधिक हर्बल रंगों का प्रयोग करे साथ ही दुकान में आने वाले हर एक ग्राहक को बिना मास्क के कोई सामान न दे औऱ उचित दूरी के साथ ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करे। कहा कि होली त्यौहार रंगों का त्यौहार है जिसे सभी भाई चारे के साथ शांति के साथ मनाए। इस बीच यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दे।साथ ही बताया कि होली के दिन पुलिस भी नगर में अपनी नज़र बनाए हुए है।इस बीच कोई भी अराजक तत्व शांति भंग करने शराब पीकर वाहन चलाने व लड़ाई झगड़ा करते हुए नज़र आया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर,एसआई हरीश सिंह, कांस्टेबल शाहिद अली, परीक्षित साह,अनुज साह,रोहित भाटिया, सचिन कुमार, कमल सिलेलान, त्रिभुवन फर्त्याल,पान सिंह,
प्रेमा अधिकारी, अनिता साह, निर्मला चंद्रा, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट मौजूद रहे।

error: Content is protected !!