नैनीताल: अधिवक्ता को महिला कांस्टेबल से छेड़खानी व अभद्रता करना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक अधिवक्ता को महिला कांस्टेबल से खुले आम छेड़खानी करना और अभद्रता करना भारी पड़ गया जिसके बाद महिला पुलिस कर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अधिवक्ता पर संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार टेढ़ाघाट खटीमा निवासी सचिन सिंह पेशे से अधिवक्ता है जो नैनीताल में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी से लगातार छेड़खानी कर रहा था, महिला पुलिसकर्मी की बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी अधिवक्ता ने छेड़खानी करना बंद नहीं किया। इधर मंगलवार को अधिवक्ता अपने किसी काम से नैनीताल आया था। इस बीच वह महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी स्थल पुलिस लाइन पर पहुच गया। और वहां जाकर महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगा। इसी बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने अधिवक्ता को धर दबोचा और चीता पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे तल्लीताल चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने अधिवक्ता को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस थाने तल्लीताल ले आई।एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की तहरीर के आधार पर सचिन सिंह पुत्र गोपाल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, और 332 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता को 41(क) का नोटिस जारी कर छोड़ दिया गया है।

error: Content is protected !!