नैनीताल: टैक्सी चालकों ने विधानसभा चुनाव में वाहन उपलब्ध न करवाने का किया ऐलान

Spread the love

नैनीताल। विधानसभा चुनाव अब नजदीक है वहीं चुनाव से ठीक पहले  नैनीताल टैक्सी एसोसिएशन ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह चुनाव ड्यूटी के दौरान अपने वाहन उपलब्ध नहीं करवाएंगे।
वहीं तल्लीताल टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा है कि परिवहन विभाग और जिला प्रशासन जल्द ही लंबित भुगतान करें, जिसके बाद ही वह अपने वाहन चुनाव ड्यूटी के दौरान उपलब्ध कराएंगे। पंकज तिवारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा राज्यपाल और वीआईपी ड्यूटी के दौरान बीते दो वर्षों में कई वाहनों का अधिग्रहण किया था। कहा कि कोविड ड्यूटी में भी कई वाहन समय समय पर परिवहन विभाग वाहन तो अधिग्रहित करता रहा। मगर बीते दो वर्षों से टैक्सी संचालकों को भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि टैक्सी संचालकों का परिवहन विभाग अब तक करीब 10-12 लाख रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द संचालकों को भुगतान नहीं किया गया तो टैक्सी यूनियन काठगोदाम, हल्द्वानी, भवाली, तल्लीताल, सूखाताल के टैक्सी संचालक संयुक्त रूप से विरोध करेंगे। साथ ही चुनाव ड्यूटी में परिवहन विभाग को वाहन उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।

error: Content is protected !!