नैनीताल। प्रतियोगिता के आयोजक सीआरएसटी ओल्ड बॉयज व प्रायोजक नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। आज का प्रथम मुकाबला st स्टीफन स्कूल बनाम लांग व्यू पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। प्रथम मैच के मध्यांतर तक शून्य के मुकाबले 1 गोल से st स्टीफन स्कूल ने बढ़त बनाकर रखी। मैच के अंत में 1 – 0 से st स्टीफन स्कूल ने जीत दर्ज की। वहीँ आज का दूसरा मुकाबला सनवाल स्कूल बनाम शिशु मंदिर स्कूल के मध्य खेला गया। जो बराबरी में समाप्त हुआ। मैच रेफरी सुनील पटवाल , अपूर्व बिष्ट, सन्नी व अमित कुमार रहे।
सुनील बोरा
संपादक