नैनीताल : बढ़ती पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर डीआईजी नीलेश आंनद भरणे नर पुलिसाधिकारियो के साथ गोष्ठी का किया आयोजन , इन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर की चर्चा

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों की भारी आवाजाही/ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत डीआईजी निलेश आनन्द भरणे द्वरा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ संदीप नेगी, पेशकर, डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र कैलाश भैसोड़ा, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, एसएचओ मल्लीताल प्रीतम सिंह, एसओ तल्लीताल रोहतास सागर मौजूद रहे। गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

👉 पुलिस बल को व्यवस्थित रूप से लगाना व CO/ SHO/SO द्वारा ड्यूटी को निरंतर चेक किया जाना।
👉 मस्जिद तिराहा भवाली पर पुलिस बल लगाना।
👉 वीकेंड पर सेंट जॉन्स चर्च ग्राउंड पार्किंग को व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाए जाने हेतु।
👉 यातायात से संबंधित सूचनाओं को तुरंत पुलिस व होटल टैक्सी यूनियन के ट्रैफिक इनफॉर्मेशन ग्रुप में शेयर करने हेतु।
👉 .07 दिवस से अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन किया जायेगा तथा उपयोग में ना लाये जाने पर वाहनस्वामी से गाड़ी को सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।

error: Content is protected !!