नैनीताल : हस्तशिल्प प्रदर्शनी का व्यापारियों ने किया विरोध, बोले उनके व्यवसाय के साथ किया जा रहा खिलवाड़

Spread the love

नैनीताल– बीते दिन शुक्रवार को डीएसए मैदान में लगने वाली 10 दिवसीय हस्त शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ था। जिसके बाद उद्घाटन के दूसरे ही दिन शनिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस प्रदर्शनी का विरोध करते हुए नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों और हस्त शिल्प प्रदर्शनी लगाने वालो के बीच तीखी नोक झोंक भी हो गई।
मल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया की बीते दो सालो से सभी व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे थे और अब जब स्थितियां समान होने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबार भी पटरी में लौटने लगा था। लेकिन डीएसए मैदान में हस्त शिल्प प्रदर्शनी लगाकर उनके व्यवसाय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। जिससे सीजन के वक्त बेहतर कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे व्यापारी बेहद ही निराश हैं।
इसके अलावा मैदान में लगी प्रदर्शनी से नैनीताल शहर के खिलाड़ी भी खुश नहीं है। यह प्रदर्शनी उनके खेल अभ्यास में बाधा उत्पन्न कर रही हैं,क्योंकि ये दुकानें फ्लैट के उस क्षेत्र में लगाई गई हैं जहां खिलाड़ी आम तौर पर अभ्यास करते हैं।

error: Content is protected !!