नैनीताल : कमिश्नर दीपक रावत ने मल्लीताल क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण, कूड़ा देख बिफर पड़े कमिश्नर

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए।
सोमवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल स्थित डीएसए कार पार्किंग,पंत पार्क और रिंक हॉल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मैदान पर पड़े कूड़े के ढेर को देखकर कुमाऊं आयुक्त बिफर गए जिसपर उन्होंने संबंधित व्यक्तियों को इस संबंध में फटकार लगाई, साथ ही जल्द से जल्द कूड़े को हटाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर रावत ने कहा की उनके द्वारा मल्लीताल डीएसए कार पार्किंग, रिंक हॉल व जूमलैंड का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें कई अनियमितताएं मिली है, जिसे जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं कहा कि नगर पालिका को डोर टू डोर कलेक्शन का काम दिया है,लेकिन अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते कई घरों से कूड़ा नहीं उठ पा रहा हैं। जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी, कहा की खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर अगर पालिका द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो पालिका का भी इसमें दायित्व तय किया जाएगा।
वहीं निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने कार पार्किंग संचालक पर 5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।जब साफ-सफाई को लेकर उन्होंने कर्मचारियों की जानकारी ली तो पाया कि मल्लीताल क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए 20 कर्मचारी तैनात है, मगर मौके पर कोई भी ड्यूटी पर नहीं पाया गया। जिस पर आयुक्त ने टीम गठित कर नियमित गश्त कर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि यदि भविष्य में कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। पंत पार्क में खुले में खाद्य सामग्री की बिक्री होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अगले दस दिनों तक नैनीताल में अभियान चलाकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। निर्देश दिए कि बिना फूड लाइसेंस के खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा, अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, कोतवाल प्रीतम सिंह, सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा, दीप राज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

बॉक्स – जल्द संचालित होगा रिंक हॉल
नैनीताल। औचक निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत रिंक हॉल को बंद देख बिफर गए जिसपर उन्होंने तत्काल अधिकारियों से एग्रीमेंट फाइल मंगवाई और तुरंत सम्बंधित व्यक्ति को बुलवाकर इस संबंध में जानकारी मांगी, जिस पर व्यक्ति ने बताया की एडीपी द्वारा रिंक हॉल में लाइब्रेरी की निर्माण सामग्री रखी गई थी, जिसपर यहां खेल गतिविधियां संचालित नही हो पा रही थी। बताया की एडीपी द्वारा 15 दिन पहले ही निर्माण सामग्री को हटाया गया हैं, जिसके बाद मरम्मत करवाकर 1 दिसंबर तक हॉल को संचालित कर दिया जायेगा। जिसपर कमिश्नर रावत 1 दिसंबर तक रिंक हॉल के संचालित न होने पर पालिका को हॉल अपने कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रिंक हॉल को बाजार दरों पर ही किराये में लगाने को कहा हैं।
कहा की रिंक हॉल में संचालित की जाने वाली स्केटिंग को प्रतियोगिता में भी स्थान दिया जा सकता हैं।
वही बैंड हाउस के समीप टूटी झील की रेलिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दीवार का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!