जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जनपद में आत्मनिर्भर अभियान को गति देने हेतु वोकल फॉर लोकल का किया आह्वान

Spread the love



जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर प्रथम चरण में नगर पालिका परिसर भवाली में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बढावा देने व विपणन हेतु साप्ताहिक बाजार प्रारम्भ किया गया है। जिलाधिकारी का कहना है कि प्रथम चरण में भवाली से साप्ताहिक बाजार की शुरुआत किबगी है तथा पूरे जिले में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल व मुक्तेश्वर आदि जगहों पर भी साप्ताहिक बाजार लगाए जाएंगे।
नगर पालिका परिसर भवाली मंे वोकल फॉर लोकल स्थानीय उत्पादों को बढावा देने हेतु स्वयं सहायता समूह के लिए बुधवार एवं रविवार को बाजार लगेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि है कि इन बाजारों के लगने से स्थानीय उत्पादोें को बढावा मिलेगा वही छोटे-छोटे उद्यमियों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच आत्मनिर्भर भारत की शुरूआत की थी। उन्हांेने लोकल के लिए वोकल का नारा दिया। श्री गर्ब्याल ने कहा कि केवल देश में बने उत्पादों को प्रयोग मे लाया जाए इसके लिए हमें अधिकाधिक लोगों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा स्थानीय उत्पादों को बढावा देने से जहां हमारे पर्वतीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी वही पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन भी रूकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें समझना होगा कि यह ऐसा कार्य है जिसमें केवल सरकार के करने से पूरी सफलता नहीं मिल सकती। आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी साकार होगा जब देश के नागरिकों के भीतर स्वदेशी को अपनाने के प्रति अटल भावना आकार लेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका संजय वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय कुमार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया गया। नगर पालिका परिसर भवाली मेें दर्जनांे स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर अपने स्थानीय उत्पादों की बिक्री की।


error: Content is protected !!