नैनीताल : नैनीताल के जंगलों में आग बुझा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

Spread the love

नैनीताल। गर्मी का मौसम लगते ही उत्तराखंड के जंगल में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पहाड़ों पर धधकती आग से पेड़-पौधे जलकर खाक हो रहे हैं। वही कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के एमआई 17  हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है।  हेलीकॉप्टर ने शनिवार सुबह से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलो में पानी डालने का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि  नैनीताल व समीपवर्ती क्षेत्र पाइंस , भीमताल, बल्दीयाखान, पटवाडांगर, ज्योलिकोट, नारायण नगर, भवाली, रामगढ़ , मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में 36 घंटे से जंगल धधक रहें है। जिससे भारी वन संपदा को नुकसान हुआ है।  एयर फोर्स का यह हेलीकॉप्टर आग को बुझाने का काम करेगा।
वन क्षेत्राधिकार विजय
मेलकानी ने बताया कि जंगलों में आग को बुझाने के लिए एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर लगाया गया है। बताया कि, हेलिकॉप्टर ने अभी तक बाल्टी से कई बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम  किया। वही  बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भी धधक रहे जंगलों को बुझाने में लगातार जुटे हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 और 2021 ने फायर सीजन में इसी तरह अनियंत्रित आग पर काबू पाने के लिए एमआई 17 हेलीकॉप्टर बुलाया था।

error: Content is protected !!