नैनीताल। उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन की पहल से डीएसबी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए विद्यार्थियों के मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है ,जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना तथा डीएसबी परिसर प्रशासन, डीएसडब्लू द्वारा सहयोग किया गया ।
शिविर में ऐसे विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया जिनके पहचान पत्र नही बने है।
इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. एल एम जोशी,डी एस डब्लू प्रो. डी एस बिष्ट , व शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी तथा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ.विजय कुमार , राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों तथा डी एस डब्लू कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहें।