नैनीताल: कुमाँऊ की विलुप्त हो रही संस्कृति को संरक्षित करेगी शार्ट फ़िल्म लाली

Spread the love

नैनीताल/रामगढ़। नैनीताल जनपद ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट निवासी युवा फ़िल्मकार दीपक टम्टा द्वारा बीते सितंबर माह में रामगड़ ब्लॉक के नथुआखान क्षेत्र में सांप सीडी पिक्चर्स, बैनर तले लाली नामक शॉर्ट फ़िल्म तैयार की है।

दीपक टम्टा बतौर फिल्म के लेखक, निर्देशक और सह निर्माता द्वारा विलुप्त होती बाखूली में नक्काशी की कला, छोलिया नृत्य कुमाऊँ की कला एवं संस्कृति को दर्शाते हुए, जातिवाद, रूढ़वादी सोच, महिला सशक्तिकरण, लिंग भेद, पलायन, पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं के संघर्ष पूर्ण जीवन को इस शॉर्ट फिल्म (लाली ) में दर्शाने का प्रयास किया है।

दीपक ने कहा कि फ़िल्म को देश- विदेश के फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा। युवा फ़िल्मकार, मनोज कुमार चौनियाल कैमरामैन, अनिशा शेखावत ने आर्ट एवं कास्ट्यूम , हरियाणा के रोहित राजपूत सहयोगी निर्देशक व सह निर्माता, गुजरात के भार्गव सोनी ने साउंड एवं बैक ग्राउंड म्यूजिक और सह निर्माता, और गुजरात के ही मयंक सोजित्रा ने एडिटिंग एवं कलर, कानपुर की प्रियंका श्रीवास्तव ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर और नैनीताल के हेमंत कनवाल और मेरठ के रितिक त्रिवेदी भी टीम में शामिल थे।पिथौरागढ़ के कामेश आर्या ने फिल्म का गीत कंपोज़ किया है।

उंन्होने बताया कि फिल्म नान ऐक्टरस के साथ फ़िल्माई गई है,नैनीताल के दयारी गाँव की नेहा बिष्ट ने लाली का प्रमुख किरदार निभाया है, साथ ही प्यूडा गाँव के कैलाश चंद्र कपिलाश्रमि एवं उनकी पत्नी हेमा कपिलाश्रमि और नैनीताल के जाने-माने हिप हौप डांसर निश्चय बोहेमिया ने अपनी अदाकारी का बख़ूबी इस्तेमाल किया है।

शूटिंग के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी, गोविंद सिंह फरतियाल, राकेश कपिल, प्रदीप खोलिया , कमल सनवाल , मयंक कुनाल, मोहन राम , भीम सिंह मौजूद रहे।

error: Content is protected !!