नैनीताल: ग्रामीणों की मांग जल्द होगी पूरी, जिला पंचायत सदस्य ने मोटरमार्ग का किया शिलान्यास

Spread the love

भीमताल। भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक की ग्रामसभा दनकन्या के ग्रामीणों की बीते कई सालों से लंबित पड़ी सड़क की मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है। जिसपर जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने मोटर मार्ग का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कराया।

बता दें कि ग्रामसभा दनकन्या के ग्रामीण बीते कई सालों से मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे थे। लेकिन शासन प्रशासन ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया, जिसपर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी को अपनी समस्या से अवगत कराया जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने मोटर मार्ग निर्माण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मोटर मार्ग का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कराया।

लाखन सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामसभा दनकन्या से होते हुए यह सड़क सुनारखोला, सिरमोली, मटियाली और कालीरो तक पहुंचेगी, जो करीब पांच किलोमीटर लंबी है। इसके अलावा ग्रामसभा ल्वेशॉल के ग्रामीण भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

जिपंस ने बताया कि अल्मोड़ा जिले की सीमा से सटे करीब आठ परिवारों को भी इस सड़क का लाभ मिलेगा। बताया कि सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों के श्रमदान से पूरा किया जायेगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान सरस्वती देवी, उप प्रधान राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान नंदनराम आर्य, राजेंद्र सिंह नेगी, हरिराज सिंह नेगी, पंकज सिंह नेगी, धीरज सिंह नेगी, कैलाश खोलिया, नीमा देवी, कलावती नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!