नैनीताल। दिल्ली निवासी अमित अग्रवाल अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे और उनके द्वारा नैनीताल के एक होटल में 2 दिन की ₹10,000 की ऑनलाइन बुकिंग कराई गई थी । परंतु जब वह 27 मई शुक्रवार को रात्रि 7 बजे होटल के कमरे में पहुँचे तो वहां की साफ सफाई व्यवस्था को देखकर नाराजगी जाहिर की और तत्काल उनके द्वारा अपने पैसे वापस रिफंड करने को कहा गया और होटल से चेक आउट कर दिया। परंतु होटल स्वामी द्वारा उनके रुपए वापस नहीं किए गए तो उनके द्वारा इस संबंध में शुक्रवार की देर रात 112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और जांच की। जिसके बाद शनिवार को पुलिस की सहायता से अमित अग्रवाल के सारे रुपए होटल स्वामी द्वारा वापस रिफंड कर दिए गए है।
सुनील बोरा
संपादक