नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल में शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलने वाले कोर्स बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेस की छात्रा सागरिका शाह उत्तराखंड की सीनियर फुटबॉल टीम के लिए चयनित हुई है। जिसका आयोजन केरल के कुचिपुड़ी में होना है।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.डीएस बिष्ट प्रॉक्टर, प्रो. नीता बोरा शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीडा अधिकारी, डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा, सुनील कुमार तथा अनीता बोरा आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सुनील बोरा
संपादक