नैनीताल। नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला केरला में स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड का हिस्सा बन प्रदेश व नैनीताल शहर का मान बढ़ाया हैं। जिसके बाद अब नैनिका एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी का हिस्सा बन गई हैं।
बता दें की नैनीताल निवासी नैनिका का चयन बीती मई को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था। जिसके बाद केरला में स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में नौनिका की ट्रेनिंग चल रही थी और 22 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद आज वह अकादमी से पास आउट हुई। इस मौके पर उनकी माता डॉ. बसंती रौतेला व पिता राम सिंह ने अपनी बेटी नैनिका को स्ट्राइप्स पहनाये।
बता दें कि नैनिका रौतेला की कक्षा छह तक की पढ़ाई मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर और इंटर तक की शिक्षा सेंट मेरी से प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने रुड़की में स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
और अपने सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से पहले नैनिका गुड़गांव में स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंसर में गूगल के लिए बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
नैनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और भाई को दिया हैं।