नैनीताल। नैनीताल शहर में अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन प्राधिकरण गहरी निंद्रा में सोया हुआ है। बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए शहर के स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण को निंद्रा से जगाया जिसके बाद प्राधिकरण ने 16 अवैध निर्माण मकानों को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। वहीं मंगलवार को सूखाताल क्षेत्र पर अभियान चलाकर फड़ खोके हटाए। इस दौरान अतिक्रमणकारियों की प्राधिकरण अधिकारियों से जमकर कहासुनी हो गई। जिस पर टीम वापस लौट आई।
बता दें प्राधिकरण की लापरवाही के चलते बाहरी लोगों ने शहर में अतिक्रमण कर लिया है। जिस पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और इन सब से बेखबर प्राधिकरण को शहर में लगातार अवैध निर्माण होने की सूचना दी गई। जिस पर सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण ने सूखाताल, बारापत्थर व नारायणनगर क्षेत्र में 16 अतिक्रमणकारियों को ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए। वहीं मंगलवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान व पालिका टीम ने संयुक्त रूप से सूखाताल क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़क किनारे फड़ खोके हटाए। इस दौरान जब टीम बारापत्थर क्षेत्र में ध्वस्तीकरण के लिए पहुचीं तो लोग टिनसेट की छत पर चढ़ गए साथ ही ध्वस्तीकरण का विरोध करते हुए सड़क पर लेट गए। इस दौरान टीम व अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर कहासुनी हो गई जिस पर टीम को वापस लौटना पड़ा।
सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि मल्लीताल सूखाताल क्षेत्र पर तीन, बारापत्थर चौराहे पर दो और घोड़ा स्टैंड पर चार अतिक्रमण हटाए गए। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।