नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक जिला जज ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पीटीआई चेयरमैन के खिलाफ यह गैर जमानती वारंट एक महिला जज और सीनियर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकाने वाली भाषा के इस्तेमाल के लिए जारी किया गया है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए सीनियर सिविल जज राणा मुजाहिद रहिम ने पुलिस को निर्देश दिए कि वे पूर्व पीएम को उनके सामने 29 मार्च से पहले पेश करें। सुनवाई के दौरान जज राणा मुजाहिद ने कहा कि अदालत अगली कार्यवाही में मामले से खारिज किए जाने की मांग करने वाली इमरान खान की याचिका पर दलीलें सुनेगी। बता दें कि इमरान खान ने 20 अगस्त को शहबाज गिल को कथित हिरासत में लेकर टार्चर करने को लेकर पुलिस के साथ-साथ न्यायपालिका की निंदा की थी और घोषणा की थी कि उनकी पार्टी IGP डॉ अकबर नासिर खान, DIG और अतिरिक्त जिला और सत्र जज चेबा चौधरी (Judge Jeba Chaudhary) के खिलाफ खिलाफ मामले दर्ज करेगी।
सुनील बोरा
संपादक