नैनीताल : केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने पदभार किया ग्रहण, एडवेंचर टूरिज्म के साथ पर्यटन के नवीन विकल्प तलाशेंगे

Spread the love

 

नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। बता दें कि विनीत तोमर इससे पूर्व जिलाधिकारी चम्पावत का दायित्व भी निभा चुके है।
नैनीताल मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के दौरान एमडी तोमर ने बताया की एडवेंचर टूरीज्म के साथ साथ पर्यटन के नये नए विल्कप तालाशेंगे जिससे पर्यटन,आर्थिक व रोजगार के रास्ते खुलेंगे,पब्लिक सर्विस के साथ ही आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में कार्य किये जायेंगे।
उन्होंने कहा की कैलाश यात्रा में शामिल यात्रियों को निगम द्वारा बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा, साथ ही निगम के जितने भी पर्यटक आवास गृह है उनको दुरुस्त करने के साथ जहाँ पर स्टाफ की कमी होगी उन स्थानों के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा जिससे कि निगम के पर्यटक आवास गृहों में अधिक से अधिक सैलानी बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकें,एमडी तोमर ने कहा उनकी कोशिश होगी कि मोड़ ऑफ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाये इसलिये बहुत सारी नयी गतिविधियों को करने की जरूरत है। एडवेंचर टूरिज्म की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है जिसमें रीवर राफ्टिंग, रॉक क्लाबिंग, ट्रैकिंग व नाईट वॉक आदि हैं जिनको बढ़ाने के उद्देश्य से योजना तैयार की जायेंगी कि गतिविधियां कहाँ और कैसे की जा सकती हैं,जिसके जरिये वहां के स्थानीय लोगों के रोजगार की संभावना भी बढ़ती हैं।इस मौके पर जिएम एपी बाजपेयी, सुन्दर लाल, सुनीता साह, लता बिष्ट, गिरधर मनराल, गणेश पांडे, भुवन कांडपाल व रमेश पांडे मौजूद थे।

error: Content is protected !!