बड़ी खबरः बिलकिस बानो की याचिका पर 13 दिसंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट! 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, तो क्या पलटेगा गुजरात सरकार का फैसला

Spread the love

नई दिल्ली। बिलकिस बानो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आगामी 13 दिसंबर को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि गुजरात दंगे के दौरान गैंग रेप और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दोषियों की रिहाई के खिलाफ पीड़िता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहले ही कई याचिका दायर की जा चुकी है और जिस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से जवाब मांग रखा है। अब पीड़िता की ओर से इस मामले में अर्जी दाखिल की गई है। याचिका में गुजरात सरकार को रिहाई के लिए फैसला लेने संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रिव्यू करने की मांग की गई है साथ ही उनकी रिहाई के खिलाफ गुहार लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख तय की है। 30 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता की ओर से चीफ जस्टिस के सामने यह मामला उठाया गया। पीड़िता की ओर से 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। चीफ जस्टिस के सामने यह मामला उठाते हुए रिहाई और सजा में छूट को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला लेंगे।

error: Content is protected !!